#5. एडेन मार्करम
साल 2017 के आख़िर में टेस्ट क्रिकेट में दक्षिणअफ्रीका टीम से पदार्पण करने वाले 24 साल के युवा बल्लेबाज़ एडेन मार्करम आने वाले भविष्य में अफ्रीकी टीम के लिए एक बड़े खिलाड़ी के रूप में बनकर उभर सकते हैं। ऑस्ट्रेलियन टीम के पूर्व दिग्गज़ बल्लेबाज़ माइक हसी के बाद, मार्करम टेस्ट क्रिकेट में अपने डेब्यू के बाद सबसे कम दिनों में 1000 रन तेज़ी के साथ पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए।
भारत के खिलाफ हुई पिछले साल टेस्ट सीरीज़ में मार्करम ने 94 रनों की शानदार पारी खेली जिसके बाद उनकी प्रतिभा के बारे सभी को अंदाज़ा हो चुका हैं। मार्करम अभी तक 14 टेस्ट मैचो में 45 के औसत से 1130 रन बना चुके हैं, लेकिन उनके टैलेंट को देखते हुए यह कहा जा सकता हैं, कि वह सचिन तेंदुलकर के टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। मार्करम दक्षिण अफ्रीका के लिए आने वाले समय में बेहद गौरव हासिल कर सकते हैं।