क्रिकेट खेल में खिलाड़ियों का आउट होना आम बात है। खेल में खिलाड़ी कई तरीके से आउट हो सकता है लेकिन जब खिलाड़ी मैदान में रन आउट होता है तो उसे काफी निराशा का सामना करना पड़ता है। खिलाड़ियों के रन आउट होने की मुख्य वजह अच्छी फील्डिंग या जोड़ीदार की खराब कॉल को माना जाता है। मैदान पर खिलाड़ी रन आउट ना हो इसके लिए बल्लेबाज को प्रैक्टिस सेशन में काफी रनिंग प्रैक्टिस कराई जाती है। जानकारों के अनुसार अपना विकेट रन आउट के रूप में ना खोने के लिए, क्रीज पर टिके दोनों खिलाड़ियों के बीच अच्छा तालमेल होना काफी जरूरी होता है।
यह भी पढ़ें: IPL इतिहास की 5 सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग साझेदारियां
आईपीएल (IPL) में बल्लेबाजों का मुख्य फोकस दौड़कर रन लेने की वजह बड़ी-बड़ी बाउंड्री लगाने पर ज्यादा होता है , जिसके कारण बल्लेबाज कभी-कभी एक दो रन लेने के चक्कर में आपसी तालमेल खो देते हैं और रन आउट के रूप में अपना विकेट गंवा बैठते हैं। बल्लेबाजों की यही छोटी-छोटी गलतियां उनकी टीम के मैच हारने के कारण बन जाती हैं। इसी वजह से आज के समय में सभी टीम अच्छे फील्डिंग करने वाले खिलाड़ियों पर ज्यादा जोर देती हैं। इस आर्टिकल में हम उन 5 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो आईपीएल में सबसे ज्यादा बार रन आउट का शिकार हुए हैं।
5 बल्लेबाज जो IPL में सबसे ज्यादा बार रन आउट हुए हैं
#5 एबी डीविलियर्स
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डीविलियर्स आईपीएल में काफी लम्बे समय से खेल रहे हैं। अपने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली की टीम से करने वाले डीविलियर्स मौजूदा समय में आरसीबी का हिस्सा हैं। मिस्टर 360 के नाम से जाने वाले एबी डीविलियर्स मैदान बड़ी -बड़ी हिट लगाने के साथ दौड़कर रन बनाना भी पसंद करते हैं। हालांकि डीविलियर्स कई बार आईपीएल में रन आउट हो चुके हैं और वह 12 बार रन आउट के माध्यम से पवेलियन लौटे हैं।
#4 अम्बाती रायडू
अम्बाती रायडू ने अपने आईपीएल करियर में टूर्नामेंट की दो सबसे सफल टीमों के लिए खेले है और आगामी सीजन में भी वह खेलते हुए नजर आएंगे । मुंबई इंडियंस की तरफ से करियर की शुरुआत करने वाले रायडू 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के द्वारा खरीदे गए थे। रायडू एक शानदार बल्लेबाज हैं लेकिन विकेटों के बीच दौड़ में उतने फुर्तीले नहीं हैं। यही कारण है कि वह अपने आईपीएल करियर के 159 मैचों में 13 बार रन आउट हुए हैं।