क्रिकेट में टेस्ट, वनडे और टी20 सभी फॉर्मेट में साझेदारी का बहुत महत्व होता है। वैसे तो सभी तरह की साझेदारियां महत्वपूर्ण होती है लेकिन ओपनिंग जोड़ी के द्वारा अच्छी शुरुआत का सबसे ज्यादा महत्व होता है। जब भी किसी टीम के ओपनर्स अच्छी शुरुआत देते हैं तो टीम को बड़ा स्कोर बनाने और पीछा करने में भी आसानी रहती है। ओपनर्स की अच्छी शुरुआत का अन्य बल्लेबाज भी फायदा उठाते है और इसका फायदा टीम को भी मिलता है।
यह भी पढ़ें: 3 बल्लेबाज जिन्होंने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए वनडे में सर्वाधिक रन बनाये हैं
आईपीएल में भी दुनिया भर के श्रेष्ठ बल्लेबाजों का जमावड़ा होता है और टूर्नामेंट के इतिहास में कई शानदार ओपनिंग बल्लेबाज देखने को मिले हैं और उनके बीच बड़ी साझेदारियां भी देखने को मिली है। इस आर्टिकल में हम आईपीएल इतिहास की 5 सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारियों का उल्लेख करने जा रहे हैं।
IPL इतिहास की 5 सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग साझेदारियां
#5 क्रिस गेल और तिलकरत्ने दिलशान (167 रन)
आईपीएल 2013 के 31वें मैच में आरसीबी का सामना पुणे वॉरियर्स से हुआ। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के बल्लेबाजों ने विरोधी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। गेल और दिलशान ने पहले विकेट के लिए 167 रन की साझदेदारी निभाई। इस साझेदारी में दिलशान का योगदान मात्र 33 रनों का था, बाकी सारे रन गेल के बल्ले से निकले थे। गेल ने इस मैच में नाबाद 175 रन बनाये थे।
#4 शेन वॉटसन और फाफ डू प्लेसिस (181 रन)
आईपीएल के पिछले सीजन 18वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ था। इस मैच में पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल के 63 रनों की पारी की वजह से चेन्नई के सामने जीत के लिए 179 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में चेन्नई ने इस लक्ष्य का बड़ी आसानी से पीछा किया और मैच 10 विकेट से अपने नाम किया। चेन्नई के लिए वॉटसन और डू प्लेसी ने 181 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी में वॉटसन ने 83 और डू प्लेसी ने 87 रन का योगदान दिया।