#3 मयंक अग्रवाल (18)
भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल भले ही आखिरी कुछ मैचों में टीम इंडिया की प्लेइंग XI का हिस्सा ना बने हों लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले भारतीय टीम के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया था। मयंक ने भारत के लिए कई मैचों में बेहतरीन बल्लेबाजी की और कई मैचों में बड़े शॉट लगाए। अग्रवाल ने 12 मैचों की 20 पारियों में 857 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने 18 छक्के लगाए।
#2 रोहित शर्मा (27)
रोहित शर्मा ने जब से टेस्ट में बतौर ओपनर खेलना शुरू किया है तब से उनके प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार देखने को मिला है। उन्होंने ओपनिंग करते हुए घर में तथा घर के बाहर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। रोहित को बड़े शॉट लगाना काफी रास आता है और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी उन्होंने अपना आक्रामक खेल दिखाया। रोहित ने 12 मैचों में 27 छक्के लगाए।
#1 बेन स्टोक्स (31)
इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने इस टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी से जबरदस्त प्रदर्शन किया और वो इंग्लैंड की टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। स्टोक्स ने एशेज के दौरान कई बेहतरीन पारियां खेली थी। इस पूरी प्रतियोगिता में स्टोक्स के बल्ले से बड़े शॉट भी काफी मात्रा में देखने को मिले और उन्होंने सर्वाधिक छक्के लगाए। स्टोक्स ने 17 मैचों में 31 छक्के लगाए।