अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1 ओवर में 6 चौके जड़ने वाले खिलाड़ी

सनथ जयसूर्या ने भी यह कारनामा किया है
सनथ जयसूर्या ने भी यह कारनामा किया है
सनथ जयसूर्या ने यह कारनामा किया है
सनथ जयसूर्या ने यह कारनामा किया है

क्रिकेट में अक्सर एक कोच अपने खिलाड़ी को गेंदों को खेलने की बारीकियां बताता है। क्लब क्रिकेट से लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक गेंदबाजों के सामने कैसे खेलना है, इसकी जानकारी कोच देते हैं। अलग-अलग क्रिकेट मैच में रणनीति भी बदल जाती है। इसके अलावा टीम की जरूरत के हिसाब से भी योजना बदलती रहती है।

बल्लेबाजों को भी काफी बार रणनीति के खिलाफ जाकर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया है। वीरेंदर सहवाग और क्रिस गेल जैसे खिलाड़ियों के सामने योजनाओं का कोई मतलब नहीं होता है। दोनों बल्लेबाजों ने तूफानी बल्लेबाजी कर कई बार गेंदबाजों के लिए परेशानी खड़ी की है। कुछ बल्लेबाजों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर की सभी गेंदों पर छक्के जड़े हैं। युवराज सिंह और हर्शल गिब्स का नाम इस सूची में शामिल किया जाना चाहिए। इस तरह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पांच बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने ओवर की सभी छह गेंदों को चार रन के लिए सीमा रेखा से बाहर भेजा है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में छह चौके जड़ने वाले बल्लेबाज

संदीप पाटिल

ओल्ड ट्रेफर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 1982 में संदीप पाटिल ने ऐसा किया था। बॉब विलिस के एक ही ओवर की सभी छह गेंदों पर पाटिल ने छह चौके जड़े। इस दौरान उन्होंने कुल 18 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 129 रन की पारी खेली। मध्यक्रम लड़खड़ाने के बाद संदीप पाटिल ने यह बेहतरीन पारी खेली थी।

क्रिस गेल

क्रिस गेल किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं
क्रिस गेल किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं

टी20 क्रिकेट में तूफानी बल्लेबाजी करने वाले क्रिस गेल ने टेस्ट क्रिकेट में भी आक्रामक बल्लेबाजी की है। ब्रायन लारा के बाद वेस्टइंडीज में वही तेजी से खेलते थे। 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ मैथ्यू होगार्ड के एक ही ओवर की सभी छह गेंदों पर क्रिस गेल ने चौके जड़े। क्रिस गेल ने हर गेंद पर अपने बल्ले का तेज प्रहार करते हुए जबरदस्त शॉट लगाए और गेंदबाज को हैरान कर दिया।

रामनरेश सरवन

रामनरेश सरवन
रामनरेश सरवन

मुनाफ पटेल के एक ओवर में रामनरेश सरवन ने चौके जड़े थे। 2006 में एक टेस्ट मैच के दौरान ऐसा हुआ था। मुनाफ पटेल को उस समय सबसे तेज गेंदबाज माना जाता था। मुनाफ पटेल को उस ओवर में सम्भलने का मौका रामनरेश सरवन ने नहीं दिया।

सनथ जयसूर्या

सनथ जयसूर्या तेज बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे
सनथ जयसूर्या तेज बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे

टेस्ट क्रिकेट में सनथ जयसूर्या ने एक ओवर में सभी छह गेंदों पर चौके जड़े हैं। यह गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि आज के समय का सबसे महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन था। 2007 में इंग्लैंड की टीम श्रीलंका दौरे पर गई थी तब जयसूर्या ने युवा गेंदबाज एंडरसन की जमकर धुनाई करते हुए एक ओवर में छह चौके लगाए।

तिलकरत्ने दिलशान

तिलकरत्ने दिलशान का नाम भी इस लिस्ट में हैं
तिलकरत्ने दिलशान का नाम भी इस लिस्ट में हैं

इस बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट के एक ओवर की सभी छह गेंदों पर चौके जड़े हैं। यह मौका दिलशान के लिए 2011 वर्ल्ड कप के दौरान आया था। उस समय श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी कर रही थी और टीम के मुख्य तेज गेंदबाजों में से एक मिचेल जॉनसन के ओवर की सभी छह गेंदों को दिलशान ने चार रन के लिए सीमा रेखा से बाहर भेज दिया।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma