वनडे क्रिकेट में हमेशा से ही नंबर 3 पर हर टीम अपने बेहतरीन खिलाड़ी को खिलाना पसंद करती है। इसीलिए भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, इंग्लैंड जैसी बड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीमें कई बार अपने सबसे सक्षम और बेहतरीन खिलाड़ी को नंबर 3 खिलाती है।
और कमाल की बात यह है कि वनडे में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं उन सारे खिलाड़ियों ने बतौर कप्तान अपनी टीम का नेतृत्व किया है।इन टॉप 5 खिलाड़ियों के नाम आगे दिए गए है।
#5 ब्रायन लारा - वेस्टइंडीज -12 शतक
वेस्टइंडीज टीम का सबसे बड़ा सितारा ब्रायन लारा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 19 नवंबर 1990 में पाकिस्तान के विरुद्ध कराची में डेब्यू किया।वेस्टइंडीज के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने वनडे से लेकर टेस्ट क्रिकेट में अपने प्रभावशाली खेल से रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।
ब्रायन लारा ने 299 वनडे मैचों में 40.48 की शानदार औसत से 10405 रन किए वही नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए ब्रायन लारा के आंकड़े कमाल के है। ब्रायन लारा ने 109 मैच में से 106 पारियों में 45.48 की औसत से 4447 रन बनाए है। वहीं ब्रायन लारा ने वनडे में कुल अपने करियर में 19 शतक लगाए हैं उनमें से 12 शतक नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए आए है।ब्रेन लारा इकलौते टेस्ट क्रिकेट में 400 रन विश्व रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज है।
#4 जैक्स कैलिस -दक्षिण अफ्रीका -13 शतक
1995 में टेस्ट और वनडे में दक्षिण अफ्रीका के लिए डेब्यू करने वाले जैक कालिस आगे आने वाले 20 सालों में दक्षिण अफ़्रीका क्रिकेट के सबसे बड़े ऑल राउंडर बन गए जैक कालिस विश्व के सबसे बेहतरीन ऑल राउंडर के नाम से पूरे विश्व में मशहूर है।
वनडे करियर 328 वनडे मैच खेलते हुए 44.36 की औसत से 11579 रन बनाए है।वहीं 17 शतक और 86 अर्धशतक लगाने वाले सबसे बड़े ऑलराउंडर है। तो वहीं नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 200 पारियों में 45.72 की औसत से 7774 रन बनाए है। वही नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 13 शतक जड़े है। वहीं विश्व में 11579 रन और 273 विकेट लेने वाले इकलौते सबसे काबिल ऑल राउंडर है।
#3 कुमार संगकारा -श्रीलंका -18 शतक
श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने 2000 में श्रीलंकाई क्रिकेट के लिए डेब्यू किया उन्होंने वनडे में 404 मैच खेले जिस में 41.98 की औसत से 14234 रन बनाए और 25 शतक और 93 अर्धशतक शामिल है। वही नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 238 पारियों में 44.7 की औसत से 9747 रनों के साथ 18 शतक बनाए है।
कुमार संगकारा की बल्लेबाजी और उनकी कप्तानी करने के अंदाज ने श्रीलंकाई टीम को कई खिताब जीत दिलाई।
#2 रिकी पोंटिंग -ऑस्ट्रेलिया- 29 शतक
1995 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए डेब्यु करनेवाले रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया टीम के सबसे सफल कप्तान बने पोंटिंग की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने 2003 और 2007 में बार वर्ल्ड कप जीतने का खिताब अपने नाम किया।
रिकी पोंटिंग ने वनडे में 375 वनडे मैचों में 42.03 की औसत से 13704 रन बनाए पोंटिंग में अपने कुल करियर में 30 शतक और 82 अर्धशतक शामिल है।
वही नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 335 वनडे मैचों में 330 पारियों में 42.48 की औसत से 12662 रन बना है। वही नंबर तीन बार खेलते हुए पोंटिंग ने कुल 29 शतक जड़े है।
#1 विराट कोहली -भारत -30 शतक
2008 में डेब्यू करते ही भारतीय टीम को एक बड़ा सितारा मिल गया। विराट कोहली ने 213 वनडे मैचों में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने 154 पारियां खेली है जिसमें 63.35 की औसत से 7983 रन बनाए हैं।जिसमें 30 शतक और 38 अर्धशतक शामिल है। वही नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक वनडे का स्कोर 183 रन है।विराट कोहली ने वनडे में ओपन करते हुए 6 पारियों में 26.83 की औसत से 161 रन बना है। तो वहीं बल्लेबाजी में चौथे नंबर पर खेलते हुए विराट ने कुल 40 पारियों में 58.13 की औसत से 1744 रन बनाए हैं। इससे साफ पता चलता है कि विराट को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करना पसंद है।
विराट कोहली ने यह रिकॉर्ड 24 अक्टूबर 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए 157* रनों की नाबाद पारी खेलकर रिकी पोंटिंग के 29 शतक को पीछे छोड़ के 30 शतक के साथ वनडे क्रिकेट में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।