वनडे क्रिकेट में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी
वनडे क्रिकेट में हमेशा से ही नंबर 3 पर हर टीम अपने बेहतरीन खिलाड़ी को खिलाना पसंद करती है। इसीलिए भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, इंग्लैंड जैसी बड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीमें कई बार अपने सबसे सक्षम और बेहतरीन खिलाड़ी को नंबर 3 खिलाती है।
और कमाल की बात यह है कि वनडे में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं उन सारे खिलाड़ियों ने बतौर कप्तान अपनी टीम का नेतृत्व किया है।इन टॉप 5 खिलाड़ियों के नाम आगे दिए गए है।
#5 ब्रायन लारा - वेस्टइंडीज -12 शतक
वेस्टइंडीज टीम का सबसे बड़ा सितारा ब्रायन लारा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 19 नवंबर 1990 में पाकिस्तान के विरुद्ध कराची में डेब्यू किया।वेस्टइंडीज के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने वनडे से लेकर टेस्ट क्रिकेट में अपने प्रभावशाली खेल से रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।
ब्रायन लारा ने 299 वनडे मैचों में 40.48 की शानदार औसत से 10405 रन किए वही नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए ब्रायन लारा के आंकड़े कमाल के है। ब्रायन लारा ने 109 मैच में से 106 पारियों में 45.48 की औसत से 4447 रन बनाए है। वहीं ब्रायन लारा ने वनडे में कुल अपने करियर में 19 शतक लगाए हैं उनमें से 12 शतक नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए आए है।ब्रेन लारा इकलौते टेस्ट क्रिकेट में 400 रन विश्व रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज है।
#4 जैक्स कैलिस -दक्षिण अफ्रीका -13 शतक
1995 में टेस्ट और वनडे में दक्षिण अफ्रीका के लिए डेब्यू करने वाले जैक कालिस आगे आने वाले 20 सालों में दक्षिण अफ़्रीका क्रिकेट के सबसे बड़े ऑल राउंडर बन गए जैक कालिस विश्व के सबसे बेहतरीन ऑल राउंडर के नाम से पूरे विश्व में मशहूर है।
वनडे करियर 328 वनडे मैच खेलते हुए 44.36 की औसत से 11579 रन बनाए है।वहीं 17 शतक और 86 अर्धशतक लगाने वाले सबसे बड़े ऑलराउंडर है। तो वहीं नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 200 पारियों में 45.72 की औसत से 7774 रन बनाए है। वही नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 13 शतक जड़े है। वहीं विश्व में 11579 रन और 273 विकेट लेने वाले इकलौते सबसे काबिल ऑल राउंडर है।