#3 कुमार संगकारा -श्रीलंका -18 शतक
श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने 2000 में श्रीलंकाई क्रिकेट के लिए डेब्यू किया उन्होंने वनडे में 404 मैच खेले जिस में 41.98 की औसत से 14234 रन बनाए और 25 शतक और 93 अर्धशतक शामिल है। वही नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 238 पारियों में 44.7 की औसत से 9747 रनों के साथ 18 शतक बनाए है।
कुमार संगकारा की बल्लेबाजी और उनकी कप्तानी करने के अंदाज ने श्रीलंकाई टीम को कई खिताब जीत दिलाई।
#2 रिकी पोंटिंग -ऑस्ट्रेलिया- 29 शतक
1995 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए डेब्यु करनेवाले रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया टीम के सबसे सफल कप्तान बने पोंटिंग की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने 2003 और 2007 में बार वर्ल्ड कप जीतने का खिताब अपने नाम किया।
रिकी पोंटिंग ने वनडे में 375 वनडे मैचों में 42.03 की औसत से 13704 रन बनाए पोंटिंग में अपने कुल करियर में 30 शतक और 82 अर्धशतक शामिल है।
वही नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 335 वनडे मैचों में 330 पारियों में 42.48 की औसत से 12662 रन बना है। वही नंबर तीन बार खेलते हुए पोंटिंग ने कुल 29 शतक जड़े है।