#1 विराट कोहली -भारत -30 शतक
2008 में डेब्यू करते ही भारतीय टीम को एक बड़ा सितारा मिल गया। विराट कोहली ने 213 वनडे मैचों में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने 154 पारियां खेली है जिसमें 63.35 की औसत से 7983 रन बनाए हैं।जिसमें 30 शतक और 38 अर्धशतक शामिल है। वही नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक वनडे का स्कोर 183 रन है।विराट कोहली ने वनडे में ओपन करते हुए 6 पारियों में 26.83 की औसत से 161 रन बना है। तो वहीं बल्लेबाजी में चौथे नंबर पर खेलते हुए विराट ने कुल 40 पारियों में 58.13 की औसत से 1744 रन बनाए हैं। इससे साफ पता चलता है कि विराट को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करना पसंद है।
विराट कोहली ने यह रिकॉर्ड 24 अक्टूबर 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए 157* रनों की नाबाद पारी खेलकर रिकी पोंटिंग के 29 शतक को पीछे छोड़ के 30 शतक के साथ वनडे क्रिकेट में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।