# 4 विराट कोहली ( 1093 गेंद, वर्ष 2014/15 )
विराट कोहली अपनी निरंतरता के लिए जाने जाते हैं। प्रतिद्वंद्वी चाहे कोई भी हो उनका बल्ला जमकर रन बटोरता है। वर्ष 2014/15 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे में कोहली ने चार शतक बनाए थे।
कोहली ने उस सीरीज में 4 मैच खेले, जिसकी 8 परीयों में उन्होंने 692 रन बनाए। उन्होंने यह रन 1093 गेंदों में 86.50 की शानदार औसत से अपने नाम किये।
# 3 विजय हजारे (1192 गेंद, वर्ष 1947/48)
विजय हजारे ने अपने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट कैरियर में 30 मैच खेले जिसकी 52 पारियों में उन्होंने 47.65 की औसत से 2192 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 7 शतक भी अपने नाम किये।
ऑस्ट्रेलिया में वर्ष 1947/48 की सीरीज में उन्होंने 5 मैचों की 10 पारियों में 429 रन बनाए। उन्होंने उस सीरीज में 1192 गेंदे खेली। जो कि किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा किसी एक सीरीज में खेली गई सर्वाधिक गेंदो का रिकॉर्ड बना, जिसे बाद में राहुल द्रविड़ ने तोड़ा।