# 2 राहुल द्रविड़ (1203 गेंद, वर्ष 2003/04)
जब-जब रक्षात्मक तकनीक वाले बल्लेबाजों की चर्चा होती है, तब-तब राहुल द्रविड़ का नाम आ ही जाता है। उन्होंने वर्ष 2003/04 के ऑस्ट्रेलिया के दौरे में 4 मैच खेले। जिसकी 8 पारियों में उन्होंने 123.80 की औसत से 619 रन बनाए। इस बीच द्रविड़ ने 1 शतक व 3 अर्धशतक भी अपने नाम किये।
उन्होंने उस सीरीज मे 1203 गेंदों का सामना किया था।
# 1 चेतेश्वर पुजारा (1258* गेंद, वर्ष 2018/19)
चेतेश्वर पुजारा के लिए वर्तमान की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज बेहतरीन रही है। उन्होंने इस सीरीज में सर्वाधिक 521 रन 74.43 की औसत से बनाये हैं। इस बीच उन्होंने तीन शतक भी जड़े। उन्होंने ये रन 1258 गेंदो में बनाये।
नम्बर 3 के बल्लेबाज पुजारा ने अब तक 1702 मिनट या 28 घंटे और 22 मिनट तक बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज़ में बल्लेबाजी की है। और अगर भारत अपनी दूसरी पारी के लिए फिर से बल्लेबाजी करने के लिए आता है, तो ये संख्या काफी बदल सकती है।