Cricket Records: टेस्ट क्रिकेट में एक टीम के विरुद्ध सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 5 बल्लेबाज 

स्टीव स्मिथ 
स्टीव स्मिथ 

#4 स्टीव स्मिथ (11 शतक)

स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ

इस पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने वैसे तो हर विरोधी टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने में सफलता हासिल की है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उनके आंकड़े बिल्कुल अलग ही स्तर के हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 65.11 की औसत से 2800 रन बनाए हैं जिसमें 11 शतक और 9 अर्द्धशतक शामिल हैं। अकेले इस एशेज श्रृंखला में उन्होंने तीन शतक और तीन अर्द्धशतक बनाएं। अब तक स्मिथ 68 टेस्ट में 6973 रन बना चुके हैं।

#5 सचिन तेन्दुलकर (11 शतक)

सचिन तेन्दुलकर
सचिन तेन्दुलकर

ग्लेन मैकग्राथ, शेन वॉर्न और ब्रेट ली जैसे गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाना सचिन के लिए सबसे आसान काम प्रतीत होता था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी में कई सारे रिकॉर्ड बनाये हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 39 मैचों की 74 परियों में 55 की औसत से 3630 रन बनाएं हैं। अपने करियर में 51 शतकों में से 11 शतक, मास्टर ब्लास्टर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ खेलते हुए बनाये हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now