क्रिकेट रिकॉर्ड: पिछले दस साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज

Ankit

# 4 केन विलियमसन ( 12669 रन )

New Zealaज

केन विलियमसन ने अपना एकदिवसीय पर्दापण 10 अगस्त 2010 को भारत के खिलाफ दांबुला में किया। वह न्यूज़ीलैण्ड की बल्लेबाजी क्रम के एक मजबूत स्तम्भ हैं और काफी सुलझे हुए ढंग से बल्लेबाजी करते हैं। वह वर्तमान कीवी टीम के कप्तान भी हैं। चाहे बात एकदिवसीय मैच की हो या फिर टेस्ट मैचों की, वह क्रिकेट के हर प्रारूप में निरन्तर रन बनाते हैं। उनके आंकड़े उनकी काबिलियत की कहानी बयाँ करते हैं।

कीवी बल्लेबाज केन के नाम इन 10 वर्षों में, चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने इन वर्षों में कुल 304 पारियों में बल्लेबाजी की है, जिसमें केन ने 44.06 की औसत से 12669 रन अपने नाम दर्ज किए हैं। इस बीच उन्होंने 30 शतक व 74 अर्द्धशतक भी लगाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 242 रन रहा है जो उन्होंने वर्ष 2015 में श्रीलंका के खिलाफ वेलिंगटन में बनाया था।

Quick Links