# 3 एबी डीविलियर्स (12820 रन)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में अपना पर्दापण 2 फरवरी 2005 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था। उनका अंतर्राष्ट्रीय करियर शानदार रहा। क्रिकेट के सीमित प्रारूप में डीविलियर्स मैदान की चारों दिशाओं में शॉट्स लगाने के लिए जाने जाते हैं। उन्हें इस अदभुत बल्लेबाजी के कारण 'मिस्टर 360' के नाम से भी जाना जाता है।
पूर्व प्रोटियाज बल्लेबाज के नाम इन 10 वर्षों , में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने इन वर्षों में कुल 280 पारियों में बल्लेबाजी की है, जिसमें डीविलियर्स ने 54.32 की शानदार औसत से 12820 रन अपने नाम दर्ज किए हैं। इस बीच उन्होंने 34 शतक व 67 अर्द्धशतक भी लगाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 278 रन है, जो उन्होंने वर्ष 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ अबुधाबी में बनाया था।
गौरतलब है कि डीविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 14 साल से अधिक समय तक क्रिकेट खेला है। उन्होंने पिछले साल मई में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।