# 2 हाशिम अमला ( 14833 रन )
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला ने अपना अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट पर्दापण वर्ष 2004 में भारत के खिलाफ किया था। वह दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल सलामी बल्लेबाज हैं। प्रोटियाज बल्लेबाज हाशिम अमला के नाम इन 10 वर्षों में, दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने इन 10 वर्षों में कुल 331 पारियों में बल्लेबाजी की है, जिसमें अमला ने 48.79 की औसत से 14833 रन अपने नाम दर्ज किए हैं। इस बीच उन्होंने 47 शतक व 65 अर्द्धशतक भी लगाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 311 रन है, जो उन्होंने वर्ष 2012 में इंग्लैण्ड के खिलाफ लंदन में बनाया था। वह तिहरा शतक जड़ने वाले पहले दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज बने थे।
गौरतलब है कि हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए एकदिवसीय मैच में अमला सबसे तेज 27 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने विराट कोहली का यह रिकॉर्ड तोड़ा था।