# 1 विराट कोहली ( 18726 रन )
विराट कोहली एक असाधारण प्रतिभा के बल्लेबाज हैं। वर्तमान में क्रिकेट के हर प्रारूप में वह सबसे सफल बल्लेबाज हैं। वह भारतीय बल्लेबाजी क्रम की धुरी हैं, जिनके चारों ओर पूरी बल्लेबाजी चलती हुई दिखाई देती है। भारतीय कप्तान विराट कोहली अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने प्रत्येक वर्ष निरंतरता से बल्लेबाजी की है। इन 10 वर्षों में भी कोहली के आँकड़े अद्धभुत हैं।
दायें हाथ के बल्लेबाज, कोहली के नाम ई 10 वर्षों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने इन वर्षों में कुल 390 पारियों में बल्लेबाजी की है, जिसमें कोहली ने 56.57 की औसत से 18726 रन अपने नाम दर्ज किए हैं। इस बीच उन्होंने 84 अर्धशतक व 63 शतक भी लगाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 263 रन रहा, जो उन्होंने वर्ष 2017 में श्रीलंका के खिलाफ फिरोज शाह कोटला, दिल्ली में बनाया है।
Get Cricket News In Hindi Here