क्रिकेट फैंस में टेस्ट क्रिकेट देखने का रूझान पिछले कुछ समय से काफी कम हो गया है। जिसके चलते लोगों को टेस्ट क्रिकेट इतिहास में बने रिकॉर्ड्स के बारे में ज्यादा पता नहीं होता। टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए आईसीसी ने इस साल दो सालों तक चलने वाली आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का आयोजन किया है। जो क्रिकेट फैंस को काफी ज्यादा पसंद भी आ रही है।
क्रिकेट का फॉर्मेट चाहे कोई भी हो आपने एक बात जरूर देखी होगी कि हर बल्लेबाज अपने क्रिकेट करियर में शतकों से ज्यादा अर्धशतक बनता है। लेकिन आज हम इस आर्टिकल के जरिये आपको उन खिलाड़ियों के रिकॉर्ड दिखाने वाले हैं। जिन्होनें अपने टेस्ट करियर में अर्धशतक कम लगाए हैं और शतक ज्यादा।
नोट: ये आंकड़ें 29 सितम्बर 2019 तक के हैं।
1. यूनिस खान (पाकिस्तान)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक यूनिस खान ने अपने टेस्ट करियर में 118 मैच खेले थे। जिसकी 213 पारियों में 52.6 की औसत से 10999 रन बनाए थे। अपने टेस्ट करियर में यूनिस खान ने 34 शतक जड़े थे, जबकि 33 अर्धशतक लगाए। टेस्ट करियर में इनका सर्वाधिक स्कोर 313 रन है। जो उन्होंने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।
2. मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया टीम की दिग्गज सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन दुनिया के बेहतरीन टेस्ट खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। हेडन का टेस्ट करियर भी बेहद शानदार रहा था। हेडन के टेस्ट करियर की बात करें तो इन्होनें अपने करियर में 30 शतक और 29 अर्धशतक जड़े थे।
हेडन ने 103 टेस्ट की 184 पारियों में 50.74 की शानदार औसत से 8685 रन बनाए। हेडन ने टेस्ट करियर का सर्वाधिक स्कोर 380 रन है जो ज़िम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था। आपको बता दें, ये टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा निजी स्कोर है जो किसी बल्लेबाज ने बनाया हो।
.Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
3. सर डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया)
सर डॉन ब्रैडमैन ने टेस्ट क्रिकेट में जो मुकाम हासिल किया है। शायद ही कभी दुनिया का कोई और बल्लेबाज उस मुकाम तक पहुंच पाएगा। ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने अपने टेस्ट करियर में सिर्फ 52 मैच खेले। जिसमें इन्होनें 99.94 की लाजवाब औसत से 6996 रन बनाए थे। अपने करियर में ब्रैडमैन ने 29 शतक और 13 अर्धशतक लगाने का कारनामा किया था। टेस्ट करियर का इनका सर्वाधिक स्कोर 342 रन रहा, जो इंग्लैंड के खिलाफ 1930 में बना था।
4. माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क भी हमारी इस सूची में शामिल हैं। क्लार्क ने टेस्ट करियर में 28 शतक और 27 अर्धशतक ठोके थे। इनके टेस्ट करियर की बात करें तो क्लार्क ने 115 टेस्ट की 198 पारियों में 48.83 की औसत से 8643 रन बनाए। क्लार्क का टेस्ट में उच्तम स्कोर 329 रन है जो 2012 में भारत के खिलाफ सिडनी में बनाया था।
5. विराट कोहली (भारत)*
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली क्रिकेट के हर फॉर्मेट में रिकॉर्ड्स के बादशाह हैं। अपने टेस्ट करियर में कोहली अभी तक 79 टेस्ट की 135 पारियों में 53.14 की औसत से 6749 रन बनाने में सफल हुए हैं। टेस्ट कोहली अभी तक 25 शतक और 22 अर्धशतक लगा चुके हैं। टेस्ट में विराट का सर्वाधिक स्कोर 243 रन है। जो कोहली ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली में बनाया।