3. सर डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया)
सर डॉन ब्रैडमैन ने टेस्ट क्रिकेट में जो मुकाम हासिल किया है। शायद ही कभी दुनिया का कोई और बल्लेबाज उस मुकाम तक पहुंच पाएगा। ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने अपने टेस्ट करियर में सिर्फ 52 मैच खेले। जिसमें इन्होनें 99.94 की लाजवाब औसत से 6996 रन बनाए थे। अपने करियर में ब्रैडमैन ने 29 शतक और 13 अर्धशतक लगाने का कारनामा किया था। टेस्ट करियर का इनका सर्वाधिक स्कोर 342 रन रहा, जो इंग्लैंड के खिलाफ 1930 में बना था।
4. माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क भी हमारी इस सूची में शामिल हैं। क्लार्क ने टेस्ट करियर में 28 शतक और 27 अर्धशतक ठोके थे। इनके टेस्ट करियर की बात करें तो क्लार्क ने 115 टेस्ट की 198 पारियों में 48.83 की औसत से 8643 रन बनाए। क्लार्क का टेस्ट में उच्तम स्कोर 329 रन है जो 2012 में भारत के खिलाफ सिडनी में बनाया था।
5. विराट कोहली (भारत)*
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली क्रिकेट के हर फॉर्मेट में रिकॉर्ड्स के बादशाह हैं। अपने टेस्ट करियर में कोहली अभी तक 79 टेस्ट की 135 पारियों में 53.14 की औसत से 6749 रन बनाने में सफल हुए हैं। टेस्ट कोहली अभी तक 25 शतक और 22 अर्धशतक लगा चुके हैं। टेस्ट में विराट का सर्वाधिक स्कोर 243 रन है। जो कोहली ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली में बनाया।