टी-20 क्रिकेट यानी चौके और छक्कों का खेल इसीलिए टी-20 क्रिकेट दुनिया का सबसे पसंदीदा क्रिकेट का प्रारूप बन चुका है। 2007 में पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टी-20 क्रिकेट खेलना शुरू किया गया और तब से टी-20 क्रिकेट को दशकों से सबसे ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। 20-20 ओवर के मुकाबलों में बल्ले और गेंद की जंग देखने में दर्शकों को काफी राज आता है। 2018 में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टी-20 क्रिकेट को दर्शकों से काफी ज्यादा प्यार मिला है।
2018 में अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन शिखर धवन (689) के नाम है। तो सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच जिन्होंने इस साल जिम्बाब्वे के विरुद्ध 172 रनों की शानदार पारी खेली थी वही सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाय (31) के नाम है। लेकिन टी-20 क्रिकेट को सबसे खूबसूरत बनाता है चौके और छक्कों की बारिश जिसे दर्शक देखना काफी ज्यादा पसंद करते है।
आइये 2018 में टी-20 में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले टॉप 5 बल्लेबाजो पर नजर डालते हैं:
#5 मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड)-24 छक्के
न्यूजीलैंड के सलामी ओपनर विस्फोटक बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने इस साल 10 टी-20 मुकाबले खेले जिनमें 41.00 की औसत और 146.95 की स्ट्राइक रेट से 410 रन बनाए जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 105 रन है। जो कि ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध आया था मार्टिन गप्टिल ने इस साल एक शतक और चार अर्धशतक बनाए है। न्यूजीलैंड के इस ओपनिंग बल्लेबाज ने 2018 में टी-20 क्रिकेट में 24 छक्के लगाए है।
#4 शिखर धवन (भारत)- 25 छक्के
भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के लिए 2018 किसी खूबसूरत सपने की तरह रहा 2018 में शिखर धवन ने वनडे और टी-20 दोनों भी क्रिकेट के प्रारूप में खूब रन बनाएं वहीं टी-20 में इस साल शिखर धवन ने कुल 18 टी-20 मुकाबले खेले जिनमें 40.52 की औसत और 147.22 की शानदार स्ट्राइक रेट से 689 बनाने में कामयाबी मिली वहीं इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक चौके शिखर धवन के बल्ले से निकले शिखर धवन ने कुल 70 चौके इस साल लगाएं शिखर का सर्वाधिक स्कोर 92 रन है। जो कि वेस्टइंडीज के खिलाफ आया था शिखर धवन में इस साल छह अर्धशतक लगाए और छक्कों के मामले में शिखर धवन ने इस साल 25 छक्के लगाए है।