बांग्लादेश-श्रीलंका वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज 

श्रीलंका (Sri Lanka) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में पराजित करते हुए अपनी साख बचाई। हालांकि बांग्लादेश की टीम ने पहले दो मैचों को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया। अंतिम मैच में मेहमान टीम के कप्तान ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया लेकिन तब वे ट्रॉफी से दूर हो गए थे।

बांग्लादेश के बल्लेबाजों में युवाओं का बल्ले नहीं चले। मध्यक्रम भी महज एक या दो बल्लेबाजों के भरोसे ही चला। देखा जाए तो ओपनिंग जोडी की तरफ से अच्छी शुरुआत की कमी रही। इससे स्कोर भी ज्यादा बड़े नहीं बन पाए। इस आर्टिकल में दोनों टीमों की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच बल्लेबाजों का जिक्र किया गया है।

मुशफिकुर रहीम- पहले स्थान पर रहीम का नाम आता है क्योंकि सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाकर टॉप पर वह रहे। रहीम ने कुल 3 मैचों में 237 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक आया। 125 रन उनका उच्चतम स्कोर था।

कुसल परेरा- श्रीलंका के नए कप्तान कुसल परेरा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। परेरा ने अंतिम मैच में शतकीय पारी खेली थी। 3 मैचों में परेरा ने कुल 164 रन बनाए और 120 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा।

महमुदुल्लाह- इस बल्लेबाज ने भी प्रभावित करने वाला खेल दिखाया और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में अपना नाम दर्ज कराया, उन्होंने 3 मैचों में 148 रन बनाए हैं।

वनिंदु हसारंगा- श्रीलंका के इस बल्लेबाज का लिस्ट में चौथा स्थान है। हसारंगा ने एक मैच में अर्धशतकीय पारी भी खेली थी। उनके बल्ले से 3 मुकाबलों में कुल 98 रन निकले थे।

दनुष्का गुणाथिलका- इस लिस्ट में गुणाथिलका का नाम भी आता है। सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में वह पांचवें स्थान पर आते हैं। उन्होंने 3 मैचों में कुल 84 रन बनाए।

Quick Links