5 बल्लेबाज जिन्होंने टी20 की एक पारी में लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, भारतीय खिलाड़ी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Neeraj
Photo Credit: X@DelhiPLT20 and Getty Images
Photo Credit: X@DelhiPLT20 and Getty Images

Most Sixes in an Inning by Batter: एक्शन से भरपूर होने की वजह से टी20 क्रिकेट की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। इस फॉर्मेट में फैंस को मैच की पहली ही गेंद से चौकों-छक्कों की बरसात देखने को मिलती है। इसमें फैंस को मैच के खत्म होने का ज्यादा इंतजार भी नहीं करना पड़ता है।

विश्वभर में अब तमाम टी20 लीग्स खेली जाती हैं। अब तक कई बल्लेबाजों ने टी20 में अपनी शानदार बल्लेबाजी के जरिए दबदबा बनाया है। इनमें क्रिस गेल, रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के साथ-साथ कई युवा बल्लेबाजों के नाम भी शामिल हैं। हालांकि, टी20 मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड एक युवा भारतीय खिलाड़ी के नाम दर्ज है। इस आर्टिकल में हम उन 5 बल्लेबाजों का जिक्र करेंगे, जिन्होंने टी20 की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं।

टी20 की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

5. पुनीत बिष्ट

भारतीय बल्लेबाज पुनीत बिष्ट इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर काबिज हैं। उन्होंने 2021 में खेली गए सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में मिजोरम के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी। इस मैच में उन्होंने घातक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में नाबाद 146 रन बनाए थे। उनकी इस पारी में 6 चौके और 17 छक्के शामिल थे। इस मैच को मेघालय की टीम ने 130 रन से जीता था।

4. क्रिस गेल

यूनिवर्स बॉस यानी क्रिस गेल की गिनती विश्व के खतरनाक बल्लेबाजों में होती है। आईपीएल 2013 में उन्होंने आरसीबी की ओर से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के विरुद्ध 66 गेंदों में नाबाद 175 रन बनाए थे, जिसमें 13 चौके और 17 छक्के शामिल थे। इस मैच को आरसीबी ने 130 रन से अपने नाम किया था।

3. साहिल चौहान

जून 2024 में एस्टोनिया और सायप्रस के बीच खेले गए टी20 मुकाबले में साहिल चौहान का बल्ला जमकर गरजा था। एस्टोनिया के इस बल्लेबाज ने इस मैच में महज 41 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 144 रन बनाए थे। इस दौरान साहिल ने 6 चौके और 18 छक्के जमाए थे।

2. क्रिस गेल

2021 में खेली गई बांग्लादेश प्रीमियर लीग में क्रिस गेल रंगपुर राइडर्स की टीम का हिस्सा थे। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में उन्होंने ढाका डायनामाइट्स के गेंदबाजों को जमकर धोया था। इस मैच में गेल ने 69 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 146 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 18 छक्के निकले थे। इस मैच को रंगपुर ने 57 रन से जीता था।

1. आयुष बदोनी

टी20 की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाज आयुष बदोनी के नाम दर्ज है। दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 का 23वां मैच वेस्ट दिल्ली लायंस और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बीच खेला गया था। साउथ दिल्ली के कप्तान आयुष ने शानदार बल्लेबाजी की और 55 गेंदों में 165 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 19 छक्के भी शामिल थे। साउथ दिल्ली ने इस मैच में 112 रन से जीत हासिल की।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now