विश्व कप 2019 चालू होने में कुछ ही दिन शेष है और सभी टीमें अपने 15 खिलाड़ियों को चुन चुकी है। इस बार का विश्व कप बहुत ही रोमांचक होने वाला है क्योंकि सभी टीमें पूरी तरह से तैयार है। किसी भी मैच को जीतने के लिए सभी टीमें बल्लेबाजों पर और गेंदबाजों पर निर्भर रहती है। कई बल्लेबाज ऐसे हैं जो पिच पर जब खड़े हो जाते हैं, तो बड़े-बड़े गेंदबाजों के छक्के छूट जाते हैं। आज हम ऐसे ही कुछ बल्लेबाज और उनके जोड़ीदारों की बात करेंगे जिनकी साझेदारी को तोड़ना हर गेंदबाज का मकसद होता है। यह बल्लेबाज क्रीज पर एक बार आ जाते हैं, तो बड़े से बड़े गेंदबाज के पसीने छूट जाते हैं और यह बल्लेबाज मैच को पूरी तरह से विरोधी टीम के हाथों से छीन लेते हैं और विरोधी टीम मैच से बाहर हो जाती है। इसलिए आज हम इस लेख में ऐसी ही 5 जोड़ियों की बात करेंगे जो किसी मैच का रुख कभी भी समय पलट सकती हैं।
#1 रोहित शर्मा और शिखर धवन
भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी वर्ल्ड कप 2019 में तहलका मचाने को तैयार है। रोहित शर्मा और शिखर धवन दोनों ही एक विस्फोटक बल्लेबाज है और कई मौकों पर उन्होंने भारतीय टीम को संकट से निकाला है। शिखर धवन ने आईपीएल 2019 में शानदार प्रदर्शन किया है और वह और उनकी टीम प्ले ऑफ में पहुंच चुकी है। रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस भी प्ले ऑफ में पहुंच चुकी है। यह बात अलग है कि रोहित शर्मा का परफॉर्मेंस आईपीएल में उतना अच्छा नहीं रहा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।