#4 विराट कोहली और रोहित शर्मा
![विराठà¤à¥à¤¹à¤²à¥ à¤à¤° रà¥à¤¹à¤¿à¤¤ शरà¥à¤®à¤¾ à¤à¤ शानदार साà¤à¥à¤¦à¤¾à¤°à¥ à¤à¤°à¤¨à¥ à¤à¥ बाद!](https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/05/c5751-15578129525229-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/05/c5751-15578129525229-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/05/c5751-15578129525229-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/05/c5751-15578129525229-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/05/c5751-15578129525229-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/05/c5751-15578129525229-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/05/c5751-15578129525229-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/05/c5751-15578129525229-800.jpg 1920w)
रोहित शर्मा भारतीय टीम की तरफ से ओपनिंग करते हैं जबकि विराट कोहली तीसरे नंबर पर उतरते हैं। कई बार देखा गया है कि शिखर धवन के आउट होने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली लंबी साझेदारी करते हैं। दोनों बल्लेबाज जब पिच पर होते हैं तो हर एक मैच भारतीय टीम के मुट्ठी में माना जाता है और हर गेंदबाज यही चाहता है कि जल्द से जल्द इस साझेदारी को तोड़ा जाए।
जहां रोहित शर्मा ने 206 एकदिवसीय मैचों में 47.4 की औसत से 8010 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली ने 227 एकदिवसीय मैचों में 59.57 की औसत से 10843 रन बनाए हैं जिसमें 41 शतक और 49 अर्धशतक शामिल हैं। यह दोनों ही बल्लेबाज हमेशा से भारतीय टीम के लिए संकट मोचक साबित होते आए हैं और हमें उम्मीद है कि इस बार भारतीय टीम को विश्व कप विजेता बनाने में इन दोनों खिलाड़ियों का अहम योगदान होगा।