वर्ल्ड कप 2019:  5 बल्लेबाजी जोड़ियां जो किसी भी टीम को मैच से बाहर कर सकती हैं

#5 मार्टिन गप्टिल और रॉस टेलर

मार्टिन गप्टिल और रॉस टेलर विचार विमर्श करते हुए
मार्टिन गप्टिल और रॉस टेलर विचार विमर्श करते हुए

कीवी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल और रॉस टेलर हमेशा अपनी टीम के लिए संकटमोचक साबित होते आ रहे हैं। जहां मार्टिन गप्टिल विस्फोटक बल्लेबाजी दिखाते हैं। वही रॉस टेलर सधी हुई बल्लेबाजी करते हैं। रॉस ट्रेलर मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं। लेकिन कई बार रॉस टेलर ने मार्टिन गप्टिल के साथ मिलकर अपनी टीम को संकट से उबारा है। मार्टिन गप्टिल ने 169 मैचों में 43.51 की औसत से 6440 रन बनाए हैं। जिसमें 16 शतक और 34 अर्धशतक शामिल है। वही रॉस टेलर ने 218 एकदिवसीय मैचों में 48.34 की औसत से 8026 रन बनाए जिसमें 20 शतक और 43 अर्धशतक शामिल है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now