रिकी पोंटिंग (2000)
ऑस्ट्रेलिया के लिए इस दशक में रिकी पोंटिंग में विश्व क्रिकेट को डोमिनेट किया। तेंदुलकर के बाद इस पोंटिंग को भी विश्व क्रिकेट में अलग पहचान मिली। इस दशक रिकी पोंटिंग ने 23 शतक के साथ 239 मैचों में 9103 रन बनाए। तेंदुलकर 211 मैच में 8823 रन बनाकर काफी पास थे, उन्होंने भी 21 शतक जड़े थे। पोंटिंग ने भारत के खिलाफ 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल में नाबाद 140 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने इस दशक अपनी कप्तानी में टीम को दो बार वर्ल्ड कप ख़िताब भी दिलाया।
Edited by Naveen Sharma