#4 युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल एक ऐसे गेंदबाज है जो किसी भी परिस्थिति में टीम के लिए विकेट निकाल सकते हैं। जब भी कप्तान या टीम को उनकी जरूरत होती है वह विकेट निकाल कर देते हैं। वह पिछले सीजनों से इंडियन प्रीमियर लीग में आरसीबी के लिए बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
उन्होंने अपना डेब्यू मैच मुंबई इंडियंस के लिए 2011 में खेला था। बाद में इंडियन प्रीमियर लीग 2014 में आरसीबी ने उनको उनके बेस प्राइस 10 लाख में अपनी टीम में शामिल कर लिया था। उन्होंने आरसीबी के लिए 69 मैचों में 82 विकेट निकाले हैं। जिसमें उनकी इकोनॉमी 7.77 और औसत 18.18 का है। जो किसी भी गेंदबाज के लिए काफी अच्छा रिकॉर्ड है। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2015 और 2016 सीजन में 23 और 21 विकेट अपने नाम किए हैं।
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2019: 4 खिलाड़ी जिन्हें रिटेन करके उनकी टीमों ने गलती कर दी