2018 में विराट कोहली द्वारा कप्तान के तौर पर की गई 5 बड़ी गलतियां

Virat Kohli

#2. लॉर्ड्स टेस्ट में कुलदीप यादव को चुनना

Related image

इस साल भारत के इंग्लैंड दौरे में पाँच मैचों की रोमांचक टेस्ट खेली गई थी। पहले टेस्ट में मिली हार के बाद भारतीय टीम लॉर्ड्स में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में हर हाल में जीतना चाहती थी। खेल की शुरुआत से पहले, पिच रिपोर्ट थी कि यह तेज़ गेंदबाज़ों के लिए मददगार साबित होगी लेकिन टीम प्रबंधन ने इसके बावजूद दो स्पिनरों के साथ उतरने को तरजीह दी।

भारतीय कप्तान कोहली ने रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया, लेकिन यह फैसला एकदम गलत साबित हुआ क्यूँकि दोनों स्पिनरों में से कोई भी विकेट नहीं ले सका। बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप ने 9 ओवर फेंके और लगभग पांच की इकॉनमी रेट से रन दिए।

वहीं इंग्लैंड के प्रमुख तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इस मैच में 9 विकेट झटके और मेज़बान टीम ने लॉर्ड्स में भारत को एक पारी और 159 रनों से हराया। इस टेस्ट के बाद कुलदीप को टीम से बाहर कर दिया गया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now