5 Big Records Broken By Afghanistan In Zimbabwe Test Series : अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का समापन हो गया है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला ड्रॉ रहा था लेकिन दूसरे मैच में अफगानिस्तान ने जीत हासिल की। अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को दूसरे मुकाबले में 72 रन से हरा दिया और इसके साथ ही सीरीज भी अपने नाम कर ली।
अफगानिस्तान ने इस सीरीज में जीत हासिल करने के साथ ही कई बड़े रिकॉर्ड भी बना दिए हैं। हम आपको ऐसे ही पांच बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं जो अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज जीतकर बनाया। इनमें से कई बड़े रिकॉर्ड तो राशिद खान ने बनाए।
जिम्बाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान ने बनाए ये 5 बड़े रिकॉर्ड
5.अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान 6 टेस्ट मैचों के बाद संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने अभी तक खेले अपने 6 टेस्ट मैचों में 45 विकेट चटका दिए हैं और दक्षिण अफ्रीका के वर्नन फिलेंडर के साथ दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इस लिस्ट में रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के चार्ली टर्नर के नाम है, जिन्होंने अपने पहले 6 टेस्ट मैच में 50 विकेट लिए थे।
4.रााशिद खान ने दूसरी पारी के दौरान 66 रन देकर 7 विकेट चटकाए और अफगानिस्तान के किसी भी गेंदबाज का टेस्ट क्रिकेट में यह सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है। राशिद खान ने अपने ही रिकॉर्ड को बेहतर किया।
3.राशिद खान ने दूसरे टेस्ट मैच में कुल 11 विकेट लिए और 2007 में डेल स्टेन के बाद वो लगातार मैचों में 10 विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बने।
2.अफगानिस्तान ने अभी तक 11 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 4 जीत हासिल की है और इस मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया पहले पायदान पर है जिन्होंने पहले 11 टेस्ट मैचों के बाद 6 जीत हासिल की थी।
1.अफगानिस्तान ने एशिया के बाहर अपने पहले ही टूर में जीत हासिल की। इस तरह अफगानिस्तान की टीम एशिया के बाहर पहली ही सीरीज में जीत हासिल करने वाली पहली टीम बन गई। पाकिस्तान और श्रीलंका को एशिया के बाहर जीत हासिल करने में 9 सीरीज लग गए थे।