5 बड़े रिकॉर्ड जो संजू सैमसन ने अपनी शतकीय पारी के दौरान बनाए, MS Dhoni को छोड़ा पीछे

Photo Credit: X@ImTanujSingh
Photo Credit: X@ImTanujSingh

Sanju Samson Records First T20I SA vs IND: भारतीय टीम ने अपने दक्षिण अफ्रीका दौरे का आगाज शानदार जीत के साथ किया है। डरबन में खेले गए पहले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को 61 रन से मात दी। भारत की ओर से इस जीत के हीरो विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन रहे, जिन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली। सैमसन ने 50 गेंदों में 107 रन बनाए। उनकी इस पारी की मदद से ही भारत ने इतनी बड़ी जीत हासिल करने में सफलता हासिल की।

Ad

संजू सैमसन ने अपनी इस शतकीय पारी की मदद से कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त किए। इस आर्टिकल में हम उन बड़े 5 रिकॉर्ड का जिक्र करेंगे, जो संजू सैमसन ने अपनी शतकीय पारी के दौरान बनाए।

5. T20 में सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले सातवें भारतीय बल्लेबाज बने

संजू सैमसन अब टी20 फॉर्मेट में सबसे कम पारियों में 7000 हजार रन के आंकड़े को छूने वाले संयुक्त रूप से सातवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। सैमसन ने 269वें मैच में इस उपलब्धि को हासिल किया। उन्होंने एमएस धोनी और रॉबिन उथप्पा को पछाड़ा है।

4. T20I में लगातार दो शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज

संजू सैमसन लगातार दो टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं, ऐसा करने वाले वह विश्व के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। सैमसन ने हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ खेले पिछले मुकाबले में भी शतकीय पारी खेली थी।

3. संजू सैमसन ने रोहित शर्मा की बराबरी की

Ad

संजू सैमसन ने अपनी इस शतकीय पारी में कुल 10 छक्के लगाए। अब सैमसन ने एक टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है। हिटमैन ने 2018 में श्रीलंका के खिलाफ खेले टी20 मैच में 10 छक्के लगाए थे।

2. डरबन में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज

संजू सैमसन से पहले किसी भी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने डरबन में इतनी बड़ी पारी नहीं खेली थी। सैमसन अब इस लिस्ट में टॉप पर काबिज हो गए हैं।

1. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज

संजू सैमसन ने अपना शतक पूरा करने के लिए सिर्फ 47 गेंदे खेलीं। इस तरह अब वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव के नाम दर्ज था, उन्होंने 55 गेंदों में प्रोटियाज के खिलाफ शतक लगाया है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications