#2 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एक ऑस्ट्रेलियाई द्वारा सर्वाधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाज बनने का मौका
![स्टीव स्मिथ ](https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/12/6be53-16080965766724-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/12/6be53-16080965766724-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/12/6be53-16080965766724-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/12/6be53-16080965766724-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/12/6be53-16080965766724-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/12/6be53-16080965766724-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/12/6be53-16080965766724-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/12/6be53-16080965766724-800.jpg 1920w)
वर्तमान समय के टेस्ट के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बनने के लिए दो शतकों की जरूरत है। स्मिथ के नाम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 10 टेस्ट मैचों में 7 शतक दर्ज हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अभी यह रिकॉर्ड पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम है , जिनके नाम 29 मैचों में 8 शतक हैं। स्मिथ का भारत के खिलाफ सुनहरा टेस्ट रिकॉर्ड है , ऐसे में उनके पास इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा।
#1 एक कप्तान द्वारा सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय शतक
![विराट कोहली ](https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/12/5dff7-16080969807372-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/12/5dff7-16080969807372-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/12/5dff7-16080969807372-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/12/5dff7-16080969807372-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/12/5dff7-16080969807372-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/12/5dff7-16080969807372-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/12/5dff7-16080969807372-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/12/5dff7-16080969807372-800.jpg 1920w)
आगामी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली एक ही टेस्ट मैच में खेलेंगे, इसके बावजूद विराट के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा। अगर विराट एडिलेड टेस्ट में शतक बनाते हैं तो वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन जायेंगे। अभी कोहली और पोंटिंग दोनों के ही कप्तान के रूप में 41 शतक हैं।