5 Big Records of Vaibhav Suryavanshi : आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने एक ऐसी पारी खेली जिसे काफी लंबे समय तक याद रखा जाएगा। वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक लगा दिया। उन्होंने सिर्फ 17 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया जो मौजूदा सीजन में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज अर्धशतक है। वैभव आगे भी धमाकेदार बल्लेबाजी करते रहे और उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया। वैभव सूर्यवंशी ने अपनी पारी में कुल मिलाकर 11 छक्के लगाए।
वैभव सूर्यवंशी ने अपनी इस धमाकेदार पारी के दौरान कई सारे बड़े रिकॉर्ड भी बना दिए। आइए जानते हैं कि वैभव सूर्यवंशी ने कौन-कौन से कीर्तिमान अपने नाम किए।
5 बड़े रिकॉर्ड जो वैभव सूर्यवंशी ने अपनी शतकीय पारी के दौरान बनाए
5.सबसे कम उम्र में टी20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज
वैभव सूर्यवंशी अब सबसे कम उम्र में टी20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने मात्र 14 साल 32 दिन की उम्र में यह कारनामा कर दिखाया।
4.लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज
वैभव सूर्यवंशी के नाम अब वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। उन्होंने पाकिस्तान के जहूर इलाही का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 1986 में एक फर्स्ट क्लास मैच में 15 साल और 209 दिन की उम्र में सेंचुरी लगाई थी। हालांकि वैभव ने मात्र 14 साल की उम्र में ही शतक जड़ दिया है।
3.आईपीएल में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज
वैभव सूर्यवंशी अब आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उनके नाम शतक के अलावा अर्धशतक का भी रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
2.आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक
वैभव सूर्यवंशी अब आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने सिर्फ 30 गेंद पर शतक लगाया था लेकिन वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंद पर सेंचुरी लगाई है।
1.आईपीएल इतिहास में किसी भी भारतीय का सबसे तेज शतक
वैभव अब आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 37 गेंद पर सेंचुरी जड़ी थी।