'मेरी फैमिली ने मेरे लिए काफी त्याग किया है',वैभव सूर्यवंशी ने अपने पैरेंट्स को दिया सफलता का श्रेय, धुआंधार पारी के बाद किया बड़ा खुलासा

वैभव सूर्यवंशी ने काफी बेहतरीन पारी खेली (Photo Credit - IPLT20.COM)
वैभव सूर्यवंशी ने काफी बेहतरीन पारी खेली (Photo Credit - IPLT20.COM)

𝗩𝗮𝗶𝗯𝗵𝗮𝘃 𝗦𝘂𝗿𝘆𝗮𝘃𝗮𝗻𝘀𝗵𝗶 Credits his Parents : आईपीएल 2025 में 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने तबाही मचा दी है। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में जिस तरह की तूफानी पारी खेली, उसके बाद से पूरी दुनिया में केवल उनकी ही चर्चा हो रही है। वैभव सूर्यवंशी की हर कोई तारीफ कर रहा है। वहीं अपनी इस धुआंधार पारी के बाद वैभव सूर्यवंशी ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनको इस लेवल तक पहुंचाने के लिए उनके माता-पिता ने कितना त्याग किया है। वैभव सूर्यवंशी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पैरेंट्स को दिया है।

Ad

वैभव सूर्यवंशी ने काफी धमाकेदार पारी गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में खेली। उन्होंने सिर्फ 17 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया जो मौजूदा सीजन में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज अर्धशतक है। वैभव आगे भी धमाकेदार बल्लेबाजी करते रहे और उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया। आईपीएल में किसी भी भारतीय बल्लेबाज का यह सबसे तेज शतक है। वैभव सूर्यवंशी ने अपनी इस धुआंधार पारी के जरिए कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए।

वहीं मैच के बाद बातचीत के दौरान वैभव सूर्यवंशी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पैरेंट्स को दिया। उन्होंने बातचीत के दौरान कहा,

मैं जो भी हूं यहां पर अपने पैरेंट्स की वजह से हूं। मुझे प्रैक्टिस पर जाना होता था तो मेरी मम्मी सुबह 2 बजे उठ जाती थी और रात में 11 बजे सोती थीं। वो केवल तीन घंटे की नींद लेती थीं। खाना बना रही हैं मेरे लिए। पापा उठते थे और उन्होंने मेरे लिए तो अपना काम भी छोड़ दिया। मेरा बड़ा भाई उनका काम संभाल रहा था। मेरा घर मुश्किल से चल रहा था लेकिन पापा मेरे पीछे लगे थे कि तुम करेगा। भगवान देखते हैं कि मेहनत करने वाले को कभी असफलता हाथ नहीं लगती है। जो भी रिजल्ट दिख रहा है और मैं इतना सफल हूं, वो सब मेरे पैरेंट्स की वजह से है।

आपको बता दें कि आईपीएल 2025 का 47वां मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया, जिसमें घरेलू टीम राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications