Sachin Tendulkar Praises Vaibhav Suryavanshi : आईपीएल 2025 का 47वां मैच गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने एकतरफा जीत हासिल की। टीम को जीत हासिल कराने में उनके 14 वर्षीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का योगदान बहुत बड़ा रहा। वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक लगाया और मात्र इतनी सी उम्र में ही बड़ा कारनामा कर दिखाया। उनकी इस धुआंधार बल्लेबाजी के सचिन तेंदुलकर भी कायल हो गए हैं। सचिन तेंदुलकर ने एक ट्वीट करके वैभव सूर्यवंशी की काफी तारीफ की।
वैभव सूर्यवंशी ने काफी धमाकेदार पारी गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में खेली। उन्होंने सिर्फ 17 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया जो मौजूदा सीजन में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज अर्धशतक है। वैभव आगे भी धमाकेदार बल्लेबाजी करते रहे और उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया। आईपीएल में किसी भी भारतीय बल्लेबाज का यह सबसे तेज शतक है और ओवरऑल यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है। वैभव के बल्ले से 38 गेंदों में 101 रनों की पारी आई, जिसमें सात चौके और 11 छक्के शामिल रहे।
वैभव सूर्यवंशी की धमाकेदार पारी की सचिन तेंदुलकर ने की तारीफ
इस वक्त हर तरफ केवल वैभव सूर्यवंशी की इस धुआंधार पारी की ही चर्चा हो रही है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी वैभव सू्र्यवंशी की धुआंधार पारी की काफी तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट करके कहा,
वैभव ने जिस तरह से निडर होकर बल्लेबाजी की, उनके बैट की स्पीड, लेंथ को जल्दी पिक करना और अपनी एनर्जी को गेंद के पीछे ट्रांसफर करना, उनकी इस शानदार पारी की यही सब खासियत रही। आखिर में रिजल्ट 38 गेंद पर 101 रन। बहुत अच्छा खेला।
आईपीएल 2025 का 47वां मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया, जिसमें घरेलू टीम राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की। मैच में पहले खेलते हुए गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 209/4 का स्कोर बनाया, जवाब में राजस्थान की टीम ने 15.5 ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया।