Vaibhav Suryavanshi Records: राजस्थान रॉयल्स आज IPL 2025 के 47वें मैच में गुजरात टाइटंस से टक्कर ले रही है। प्लेऑफ की रेस में खुद को कायम रखने के लिए राजस्थान को हर हाल में इस मुकाबले को जीतना होगा, जिसके लिए टीम पूरा जोर भी लगा रही है। 210 रन के चेज के दौरान 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। दरअसल, उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 35 गेंदों पर शतक जड़ दिया। इसी के साथ वैभव सूर्यवंशी टी20 फॉर्मेट में शतक ठोकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।
इससे पहले ये रिकॉर्ड विजय जोल के नाम के दर्ज था। उन्होंने 2013 में मुंबई के लिए खेलते हुए महाराष्ट्र के खिलाफ 18 साल, 118 दिन की उम्र में शतक बनाया था। वैभव ने ये कारनामा सिर्फ 14 साल, 32 दिन की उम्र में करके दिखाया है।
IPL में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बने वैभव सूर्यवंशी
अपनी इस पारी के दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह अब आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम दर्ज था। यूसुफ ने 2010 में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच में 37 गेंदों पर शतक जमाया था। वहीं, वैभव अब इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में दूसरे पायदान पर काबिज हो गए हैं। पहले नंबर पर क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 2013 में PWI के खिलाफ शतक पूरा करने के लिए सिर्फ 30 गेंदों का सामना किया था।
वैभव ने अपनी इस पारी के दौरान 38 गेंदों पर 7 चौकों और 11 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 101 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 265 से ऊपर का रहा। आईपीएल में अपनी पारी के दौरान वैभव ने अपनी फिफ्टी पूरी करने के लिए सिर्फ 17 गेंद ली थीं।
आईपीएल में अपनी पारी के दौरान सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में वैभव अब टॉप पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा भी वैभव ने अनगिनत रिकॉर्ड्स अपनी इस तूफानी पारी के दौरान ध्वस्त किए हैं।