Rajasthan Royals vs Gujarat Titans: आईपीएल 2025 का 47वां मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया, जिसमें घरेलू टीम राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की, साथ ही खुद को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा। मैच में पहले खेलते हुए गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 209/4 का स्कोर बनाया, जवाब में राजस्थान की टीम ने 15.5 ओवर में ही 212/2 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। आरआर को जीत दिलाने का श्रेय वैभव सूर्यवंशी को जाता है, जो आईपीएल के इतिहास में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने।
गुजरात ने टॉप ऑर्डर के दम पर बनाया 200 से ज्यादा का स्कोर
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत शानदार रही। कप्तान शुभमन गिल ने साई सुदर्शन के साथ मिलकर पावरप्ले में कोई भी झटका नहीं लगने दिया और पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की। इस दौरान सुदर्शन ने 30 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की बदौलत 39 रन बनाए। यहां से गिल को जोस बटलर का साथ मिला।
इन दोनों ने स्कोर को 150 के पार पहुंचाया लेकिन फिर टीम को दूसरा झटका लग गया और गिल 50 गेंदों में 84 रन बनाकर आउट हो गए। बटलर ने आखिरी तक मोर्चा संभाले रखा और 26 गेंदों में नाबाद 50 रनों की पारी खेली। इसके अलावा वॉशिगंटन सुंदर 13 और राहुल तेवतिया ने 9 रन का योगदान दिया। वहीं शाहरुख खान ने नाबाद रहकर 5 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सबसे ज्यादा दो विकेट महीश तीक्षणा को मिले।
वैभव सूर्यवंशी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने रचा इतिहास
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद ही आक्रामक रही। आरआर ने पावरप्ले में ही बिना किसी नुकसान के 87 रन बना लिए। इस दौरान वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 17 गेंदों में मौजूदा सीजन में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया। वैभव आगे भी धमाकेदार बल्लेबाजी करते रहे और उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों में आईपीएल में किसी भी भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
वैभव के बल्ले से 38 गेंदों में 101 रनों की पारी आई, जिसमें सात चौके और 11 छक्के शामिल रहे। यशस्वी जायसवाल ने भी 40 गेंदों में 70 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली। वहीं कप्तान रियान पराग ने 15 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाए। इस तरह राजस्थान ने 15.5 ओवर में ही जीत हासिल कर ली और आईपीएल में किसी भी टीम द्वारा 200 प्लस के टारगेट को सबसे तेज हासिल करने का रिकॉर्ड बना दिया।