5 सबसे बड़ी पारियां जो आईपीएल 2010 में खेली गई

यूसुफ पठान और मुरली विजय शतक लगाने के बाद
यूसुफ पठान और मुरली विजय शतक लगाने के बाद

#4 यूसुफ पठान

यूसुफ पठान
यूसुफ पठान

भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान को भी क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप का सबसे खतरनाक खिलाड़ी माना जाता है, जिसका उदाहरण उन्होंने आईपीएल 2010 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए दिया था। यूसुफ पठान ने उस सीजन की सबसे तेज शतकीय पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। पठान ने उस सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ महज 37 गेदों में ही शतक जड़ दिया था। हालांकि वह मुंबई इंडियंस के 213 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब नहीं हुए और इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की हार हुई थी।

#3 डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

आईपीएल 2010 की तीसरी सबसे बड़ी पारी मौजूदा समय में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने खेली थी, जिनके बेहतरीन शतक की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने उस सीजन में खेले गए मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 40 रनों की शानदार जीत दर्ज की थी। इस मैच में डेविड वॉर्नर ने दिल्ली की ओर से 69 गेदों में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 107 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली थी, जिसकी बदौलत उनकी टीम ने 177 रन बनाए थे।

Quick Links