#4 एडम गिलक्रिस्ट
अपनी कप्तानी में डेक्कन चार्जर्स को आईपीएल चैंपियन बनाने वाले एडम गिलक्रिस्ट ने आईपीएल 2011 में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने उस सीजन की चौथी सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। गिलक्रिस्ट ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 55 गेदों में 8 चौके और 9 छक्कों की मदद से 106 रन बना थे, जिसकी बदौलत पंजाब की टीम ने आरसीबी के खिलाफ 111 रनों के अंतर से जीत दर्ज की थी।
#3 क्रिस गेल
इंडियन प्रीमियर लीग के 2011 में खेले गए सीजन की तीसरी सबसे बड़ी पारी भी क्रिस गेल ने ही खेली थी। उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 49 गेदों में 10 चौके और 9 छक्कों की मदद से 107 रन बनाए थे। क्रिस गेल की इस धुंआधार पारी की बदौलत उनकी टीम ने 20 ओवर में 205 रन बनाए थे, इसके जवाब में पंजाब की टीम महज 120 रन ही बना सकी थी और यह मैच 85 रनों से हार गई थी।