#2 वीरेंदर सहवाग
आईपीएल 2011 के सीजन की दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग के नाम दर्ज है, जिन्होंने उस सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी करते हुए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ यह पारी खेली थी। उस मैच में सहवाग ने डेक्कन चार्जर्स के 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 56 गेदों में 13 चौके और 6 छक्कों की मदद से 119 रनों की धुंआधार पारी खेली थी और उस मैच में एक ओवर शेष रहते ही अपनी टीम की जीत दिलाई थी।
#1 पॉल वल्थाटी
आईपीएल 2011 में एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में खेलते हुए पॉल वल्थाटी ने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से शानदार शतक लगाया था। उन्होंने यह शतक चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सीजन के 9वें मैच में ही जड़ा था। इस मैच में चेन्नई की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 188 रन बनाए गए थे, जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरे सलामी बल्लेबाज पॉल वाल्थटी ने 63 गेदों में 120 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए अकेले ही मैच का रुख पलट दिया और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी।