#4 शॉन मार्श
आईपीएल 2008 में चौथी सबसे बड़ी पारी किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज शॉन मार्श ने खेली थी। उन्होंने 69 गेदों में 7 छक्कों और 11 चौकों की मदद से 115 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। मार्श ने यह पारी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेली थी। उनकी इस पारी की बदौलत पंजाब की टीम ने 20 ओवर में राजस्थान रॉयल्स के सामने 222 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स महज 180 रन ही बना सकी थी।
#3 माइक हसी
चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले माइक हसी ने आईपीएल 2008 में उस सीजन की तीसरी सबसे बड़ी पारी खेली थी। जिसमें उन्होंने 54 गेदों में 9 छक्के और 8 चौकों की मदद से 116 रन बनाए थे। जिसकी बदौलत चेन्नई ने किंग्स इलेवन पंजाब को 20 ओवर में 241 रनों का लक्ष्य दिया था और इसके जवाब में पंजाब की टीम महज 207 रन ही बना सकी थी और यह मैच 33 रनों से हार गई थी।