आईपीएल के शुरुआती सीजन में खेली गई 5 सबसे बड़ी पारियां, जिसने पहले सीजन को बनाया था काफी खास 

ब्रेंडन मैक्कलम और सनथ जयसूर्या
ब्रेंडन मैक्कलम और सनथ जयसूर्या

#2 एंड्रयू सायमंड्स

एंड्रयू साइमंड्स
एंड्रयू साइमंड्स

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स आईपीएल 2008 में डेक्कन चार्जर्स में शामिल रहे थे और उस सीजन में उन्होंने इस टीम की ओर से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 117 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली थी। जिसमें उन्होंने 53 गेदों में 7 छक्के और 11 चौके भी लगाए थे। उनकी इस पारी की बदौलत डेक्कन चार्जर्स ने राजस्थान को 20 ओवर में 215 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन राजस्थान की टीम ने 3 विकेट से इस मैच को जीत लिया था।

#1 ब्रेंडन मैकलम

ब्रेंडन मैक्कलम
ब्रेंडन मैक्कलम

आईपीएल के शुरुआती सीजन का पहला मैच भला किसे नहीं याद होगा। इसी मैच में न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रेंडन मैकलम ने कोलकाता नाइराइडर्स की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए उस सीजन की सबसे बड़ी पारी खेली थी। मैकलम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पहले ही मैच में 73 गेदों में 158 रनों की नाबाद पारी खेली थी। उनकी इस पारी के दौरान 216 से भी ज्यादा का स्ट्राइक रेट रहा था। जिसमें 13 छक्के और 10 चौके भी शामिल थे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now