#2 रिद्धिमान साहा
आईपीएल 2014 का फाइनल मैच भले ही कोलकाता नाइटराइडर्स ने जीता हो लेकिन वह मैच रिद्धिमान साहा की बेहतरीन शतकीय पारी के लिए याद किया जाता है। उस सीजन के फाइनल मैच में रिद्धिमान साहा ने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से 55 गेदों में 115 रनों की बेहतरीन नाबाद शतकीय पारी खेली थी, जिसमें 10 चौके और 8 छक्के भी शामिल थे। इस पारी की बदौलत पंजाब की टीम ने केकेआर को 20 ओवर में 200 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन मनीष पांडे की शानदार पारी की बदौलत केकेआर ने उस मैच को जीतकर आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी।
#1 वीरेंदर सहवाग
आईपीएल 2014 में में वीरेंदर सहवाग ने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने सीजन के दूसरे क्वालिफायर मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 58 गेदों में 12 चौके और 8 छक्कों की मदद से 122 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी, जिसकी बदौलत पंजाब की टीम ने सीएसके के सामने 20 ओवर में 227 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में सीएसके महज 202 रन ही बना सकी थी और यह मैच 24 रन से हार गई थी।