Most Wickets Border-Gavaskar Trophy 2025/25: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने में गिनती के दिन बचे हैं। 22 नवंबर से दोनों ही टीमों के बीच ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनो ही टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है।
इस टेस्ट सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों के पास कुछ ऐसे गेंदबाज हैं, जो अपना प्रभाव छोड़ने के लिए उत्सुक हैं। यहां की पिच पर खासकर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है, ऐसे में दोनों ही टीमों के तेज गेंदबाजों को बोलबाला हो सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं इस सीरीज में वो 5 गेंदबाज जो सबसे ज्यादा विकेट निकाल सकते हैं।
5. आकाश दीप
टीम इंडिया के प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज आकाश दीप को इसी साल टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला है। इसके बाद बंगाल के इस गेंदबाज ने जब भी मौका हाथ लगा, अपनी गेंदबाजी से जलवा दिखाया है। उन्हें भले ही ज्यादा मैचों का अनुभव नहीं है। लेकिन वो भारत की पिचों पर कमाल दिखा चुके हैं, तो अब ऑस्ट्रेलिया में तो और भी ज्यादा सफल हो सकते हैं।
4. पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने अपनी गेंदबाजी से अलग ही छाप छोड़ी है। वो पिछले कुछ वक्त से काफी शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश कर रहे हैं। अब कमिंस अपने देश में खेलने को तैयार है, जहां भारत के खिलाफ BGT टेस्ट सीरीज में उनकी गेंदबाजी का धमाल देखने को मिल सकता है।
3. जोश हेजलवुड
कंगारू टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के पास भले ही स्पीड नहीं है, लेकिन उन्होंने स्विंग से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है। हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले काफी समय से ओपनिंग बॉलर हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में काफी विकेट निकाले हैं। अब वो भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फिर से कंगारू टीम के लिए दम दिखाने के लिए तैयार हैं।
2. मिचेल स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क एक खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं। मिचेल स्टार्क अब अपनी स्विंग और पेस का जादू बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दिखाने जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की फ्रैंडली विकेट पर वो इस सीरीज में काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं और विकेट लेने की लिस्ट में आगे रह सकते हैं।
1 जसप्रीत बुमराह
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस वक्त बहुत ही जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। इस स्टार गेंदबाज ने हाल ही में भारत में हुए टेस्ट मैचों में कमाल की गेंदबाजी की थी, जिसके बाद अब वो ऑस्ट्रेलिया की सपोर्टिंग पिच पर गेंदबाजी करेंगे। जहां वो विकेट्स की झड़ी लगा सकते हैं।