5 गेंदबाज जिन्होंने T20 मैच की पारी में लुटाए सबसे ज्यादा रन, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

टी20 क्रिकेट के एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज (Photo Credit_X/@sarmadanwar88, X/@imqaisahmadd
टी20 क्रिकेट के एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज (Photo Credi:X/@sarmadanwar88, X/@imqaisahmadd

Musa Jorbateh bowls most expensive spell t20 cricket history: टी20 क्रिकेट का फॉर्मेट कुछ ऐसा है, जहां बल्लेबाजों ने एकतरफा डोमिनेट किया है। इस फॉर्मेट में गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ती हुई नजर आती हैं। गेंदबाजों के लिए फटाफट क्रिकेट के इस फॉर्मेट में बचना पाना कभी भी आसान नहीं रहा है। टी20 क्रिकेट इतिहास में ऐसे गेंदबाजों की लंबी लिस्ट है, जिनकी जमकर धुनाई हुई हो और उन्होंने रन खर्च करने का एवरेस्ट खड़ा किया हो।

इस लिस्ट में अब गांबिया के गेंदबाज मूसा जोबार्ते का नाम सबसे टॉप पर दर्ज हो गया है। इस गेंदबाज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका रीजन क्वालीफायर मैच में रन देने के मामले में सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले। उन्होंने अपने 4 ओवर में 93 रन खर्च किए। तो चलिए आपको हम बताते हैं कि टी20 क्रिकेट इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले 5 गेंदबाजों के बारे में।

5. कैस अहमद (क्वेटा ग्लेडिएटर्स) - 77 रन

पाकिस्तान सुपर लीग में कैस अहमद की क्वेटा ग्लेडिएटर्स के लिए खेलते हुए मुल्तान सुल्तान के खिलाफ जमकर धुनाई हुई थी। उन्होंने अपने 4 ओवर में 77 रन लुटा दिए थे और इस अनचाही लिस्ट का हिस्सा बन गए।

4. बेन सेंडरसन (नॉर्थैम्पटनशायर)- 77 रन

इंग्लैंड क्रिकेट में कई तरह के टी20 टूर्नामेंट होते हैं, जिसमें नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट के दौरान नॉर्थैम्पटनशायर के तेज गेंदबाज बेन सेंडरसन के नाम भी अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया था। उन्होंने 2017 में यॉर्कशायर के खिलाफ खेले गए मैच में 4 ओवर में 77 रन खर्च किए थे। वो एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले चौथे गेंदबाज हैं।

3. सरमद अनवर (सियालकोट स्टैलियन्स)- 81 रन

पाकिस्तान के एक घरेलू टूर्नामेंट में सियालकोट स्टैलियन्स के गेंदबाज सरमद अनवर ने अपने नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज करा लिया था। लाहौर लॉयंस के खिलाफ साल 2011 में खेले गए टी20 मैच में इस गेंदबाज ने अपने 4 ओवर में 81 रन खर्च कर दिए थे।

2. मैथ्यू मैकिरनन (डर्बीशायर)- 82 रन

विटालिटी टी20 ब्लास्ट 2022 में गेंदबाज मैथ्यू मैकिरनन ने एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड कायम किया था, जो अब टूट गया है। मैकिरनन ने डर्बीशायर के लिए खेलते हुए समरसेट के खिलाफ 4 ओवर में 82 रन दिए थे।

1. मूसा जोबार्ते (गांबिया)- 93 रन

अफ्रीकन देश गांबिया के गेंदबाज मूसा जोबार्ते टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस गेंदबाज ने ये शर्मनाक रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया। जहां उन्होंने अपने स्पेल के 4 ओवर में 93 रन खर्च किए। यह टी20 क्रिकेट के इतिहास का अब तक का सबसे महंगा स्पेल है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications