#3 रविचंद्रन अश्विन (4)
भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर जगह बनाई लेकिन वो एक पारी में सर्वाधिक बार 5 विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। अश्विन पूरे टूर्नामेंट में भारत के विकेट लेने वाले गेंदबाज साबित हुए। अश्विन ने 14 मैचों में 71 विकेट हासिल किये। उन्होंने 4 बार पारी में 5 विकेट लिए हैं।
#2 अक्षर पटेल (4)
अक्षर पटेल इस लिस्ट में शामिल एक और स्पिन गेंदबाज हैं। अक्षर ने अपने छोटे से टेस्ट करियर में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर ली। अक्षर ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था। सीरीज के दूसरे मैच में डेब्यू करने वाले अक्षर ने 3 मैचों में 27 विकेट हासिल किये। इस दौरान उन्होंने 4 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया।
#1 काइल जेमिसन (5)
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन भले ही WTC में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में टॉप 5 में ना शामिल हों लेकिन वो एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में सबसे ऊपर हैं। जेमिसन ने फाइनल मुकाबले में भी जबरदस्त गेंदबाजी की थी और भारत की पहली पारी में पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। जेमिसन ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के 7 मैचों में 5 बार मैच की एक पारी में 5 विकेट लिए हैं।