5 Bowlers Who Conceded 36 Runs in An Over : टी20 में बल्लेबाज चौके-छक्के लगाने की कोशिश ज्यादा करते हैं। उनकी यही कोशिश रहती है कि ज्यादा से ज्यादा बाउंड्री लगाकर रन बटोरा जाए। इसी वजह से कई सारे गेंदबाज काफी महंगे भी साबित होते हैं। कई गेंदबाज तो ऐसे रहे हैं जिन्होंने एक ही ओवर में काफी ज्यादा रन खर्च कर दिए हैं। इसी चक्कर में कई गेंदबाजों ने तो एक ही ओवर में 36 रन दे दिए हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह ओमरजई ने अपने एक ओवर में 36 रन खर्च कर दिए। उनके खिलाफ निकोलस पूरन ने काफी आक्रामक रवैया अपनाया। अब हम आपको बताते हैं कि टी20 इंटरनेशनल में अभी तक कौन-कौन से गेंदबाज एक ओवर में 36 रन खर्च कर चुके हैं।
1.स्टुअर्ट ब्रॉड vs युवराज सिंह
टी20 वर्ल्ड कप 2007 के दौरान युवराज सिंह ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक ही ओवर में 6 छक्के जड़ दिए थे। उन्होंने ताबड़तोड़ छक्के लगाते हुए एक ही ओवर में 36 रन बना दिए थे। अपनी उस पारी के दौरान युवराज सिंह ने मात्र 12 गेंद पर अर्धशतक लगा दिया था।
2.अकिला धनंजय vs किरोन पोलार्ड
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के अकिला धनंजय हैं। उनके खिलाफ वेस्टइंडीज के किरोन पोलार्ड ने एक ओवर में 36 रन बनाए थे। किरोन पोलार्ड ने भी अकिला धनंजय के खिलाफ एक ही ओवर में 6 छक्के जड़ दिए थे और बड़ा रिकॉर्ड बनाया था।
3.करीम जनत vs रोहित शर्मा और रिंकू सिंह
अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज करीम जनत के खिलाफ इसी साल बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने काफी आक्रामक रवैया अपनाया था। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर करीम जनत के खिलाफ 36 रन बटोरे थे। रोहित शर्मा ने एक चौका, दो छ्क्का और सिंगल लिया था। जबकि रिंकू सिंह ने लगातार तीन छक्के जड़े थे और एक रन एक्स्ट्रा का मिला था।
4.कामरान खान vs दीपेंद्र सिंह ऐरी
कतर के गेंदबाज कामरान खान ने नेपाल के खिलाफ 2024 में खेले गए मुकाबले में एक ही ओवर में 36 रन खर्च कर दिए थे। दीपेंद्र सिंह ऐरी ने कामरान खान के खिलाफ एक ही ओवर में 6 छक्के जड़ दिए थे और युवराज सिंह और किरोन पोलार्ड जैसे बल्लेबाजों की लिस्ट का हिस्सा बन गए थे।
5.अजमतुल्लाह ओमरजई vs निकोलस पूरन
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के तेज गेंदबाज अजमतुल्लाह ओमरजई ने एक ही ओवर में 36 रन खर्च कर दिए। वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन ने ओमरजई के इस ओवर में 3 छक्के लगाते हुए कुल 36 रन बटोरे। इसमें एक्स्ट्रा के भी 10 रन शामिल रहे।