3.जेम्स एंडरसन- 8 बार
इंग्लैंड के टेस्ट प्रारूप के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी अपने करियर में विराट कोहली को काफी परेशान किया है। जेम्स एंडरसन का भारतीय कप्तान के खिलाफ कुल औसत 31.38 है। जेम्स एंडरसन और विराट कोहली ने एक दूसरे के खिलाफ 17 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 5 बार विराट कोहली को जेम्स एंडरसन आउट कर चुके हैं। इनमें से 4 बार जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली को 2014 की सीरीज में ही आउट किया था। विराट कोहली का वो इंग्लैंड दौरा उनके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था।
इसके अलावा जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली को 12 वनडे मैचों में से 3 बार आउट किया हुआ है। एंडरसन ने विराट कोहली को वनडे में अपने खिलाफ केवल 26 रन ही बनाने दिए हैं। पहली बार कोहली को एंडरसन ने ओवल में 2011 में आउट किया था।
ग्रीम स्वान भी विराट कोहली को कई बार आउट कर चुके हैं
2.ग्रीम स्वान - 8 बार
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज स्पिनर ग्रीम स्वान विराट कोहली के खिलाफ सबसे सफल स्पिनर हैं। उन्होंने भारतीय कप्तान को 8 बार अपने करियर में आउट किया। हालांकि उनका औसत विराट कोहली के खिलाफ 16.25 का था।
ग्रीम स्वान ने विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में 3 बार आउट किया है और इस दौरान उनका औसत सिर्फ 20.67 का रहा है। जबकि सीमित ओवरों के खेल में स्वान ने और भी खतरनाक गेंदबाजी की है। उन्होंने कोहली को वनडे में 4 और टी20 में 3 बार आउट किया है।