#4 सौरभ गांगुली, 4 मैच
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपने समय में कई शानदार रिकॉर्ड दर्ज किए है। गांगुली ने अपने नाम वनडे करियर में 10000 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज करवाया है। सौरव गांगुली ने बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान गांगुली को 4 मैचों में जीत और 11 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा।
#3 मोहम्मद अजहरुद्दीन, 8 मैच
इस लिस्ट में पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन तीसरे स्थान पर है। 8 फरवरी 1963 को हैदराबाद में जन्मे मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने पूरे वनडे करियर में खेले गए 324 मैचों में 9378 रन बनाए हैं। इस दौरान अजहरुद्दीन ने 7 शतक और 58 अर्धशतक भी मारे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर कप्तान अजहरुद्दीन ने 21 मैच खेले हैं जिसमें उन्हें 8 मैचों में जीत और 13 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अजहरुद्दीन की कप्तानी में उनकी जीत का प्रतिशत 38 फ़ीसदी रहा है।