Indian Cricketers who Joins Politics: भारतीय क्रिकेट में एक से एक दिग्गज खिलाड़ियों के नाम शुमार रहे हैं, जिन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट में अपना जलवा दिखाया है। भारतीय खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान में जबरदस्त सफलता हासिल करने के बाद संन्यास ले लेते हैं और फिर अपना खुद का कुछ शुरू कर देते हैं। कोई क्रिकेट से ही जुड़ा रहा है और कोचिंग में नाम कर रहा है, तो किसी का खुद का बिजनेस है।
इसी तरह से भारतीय क्रिकेट में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने रिटायरमेंट के बाद राजनीति के मैदान में उतरने का फैसला किया। जिसमें एक नया नाम पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव का शामिल हो गया है। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 5 भारतीय खिलाड़ी जो क्रिकेट में बड़ा करियर बनाने के बाद राजनीति में शामिल हो गए।
5.केदार जाधव
टीम इंडिया के लिए 2019 वनडे वर्ल्ड कप में प्रमुख बल्लेबाज रहे केदार जाधव ने भी राजनीति में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। भारत के लिए 70 से ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी ने 8 अप्रैल 2025 को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। अब जल्द ही इन्हें राजनीति में किसी बड़े पद पर देखा जा सकता है।
4. यूसुफ पठान
भारतीय क्रिकेट टीम में साल 2007 का टी20 वर्ल्ड कप और 2011 का वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा रह चुके यूसुफ पठान ने भी राजनीति पारी का आगाज कर लिया है। अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले यूसुफ पठान ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस में एन्ट्री कर ली और वो बंगाल से इस लोकसभा चुनाव में सांसद बने।
3.कीर्ति आजाद
भारत के पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद भी राजनीति का स्वाद चख चुके हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट को छोड़ने के लंबे समय बाद 2014 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। वो दरभंगा से सांसद बने। इसके बाद 2019 में कीर्ति आजाद ने कांग्रेस को अपना लिया। इसके बाद वो इस पार्टी से जुड़े रहे और फिर 2021 में कीर्ति आजाद तृणमूल कांग्रेस में एन्ट्री कर ली।
2.नवजोत सिंह सिद्धू
आजकल हिंदी क्रिकेट कमेंट्री में फिर से नजर आने वाले पूर्व दिग्गज बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू भी राजनीति का स्वाद चख चुके हैं। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने 1999 में अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कहने के बाद 2004 में भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ली और लोकसभा सांसद बने। इसके बाद सिद्धू 2014 में फिर से बीजेपी से सांसद चुने गए। 2017 में उन्होंने बीजेपी छोड़ कांग्रेस जॉइन कर ली।
1.मोहम्मद अजहरूद्दीन
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान रहे मोहम्मद अजहरूद्दीन ने क्रिकेट में खास नाम कमाया। मैच फिक्सिंग कांड में फंसने के बाद साल 2000 में उनका क्रिकेट करियर बर्बाद हो गया। जिसके बाद उन्होंने 9 साल इंतजार कर साल 2009 में राजनीति में कदम रखा। अजहरूद्दीन लोकसभा चुनाव में मुरादाबाद सीट से कांग्रेज के सांसद बने। जिसके बाद 2014 के आम चुनाव में वो हार गए।