जेल की हवा खा चुके हैं ये 5 धाकड़ क्रिकेटर्स, लिस्ट में दो भारतीय भी शामिल

क्रिकेटर्स
संदीप लामिछाने और मोहम्मद आमिर (Photo Credit: X/@mufaddal_vohra, @CricCrazyJohns)

Cricketers who went jail: क्रिकेटर्स ने खेल के मैदान से काफी कुछ कमाया है। दौलत, शोहरत और दुनियाभर में एक अलग मुकाम हासिल किया है। क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की देश और विदेश में काफी फैन फॉलोइंग भी होती है। वहीं, कुछ क्रिकेटर्स का जीवन काफी विवादित भरा भी रहा है। कुछ ने मैदान पर लड़ाई की तो किसी पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा। किसी पर रेप का केस लगाया गया तो किसी पर मर्डर का केस चला है।

हाल ही में बांग्लादेश के क्रिकेटर शाकिब अल हसन पर भी मर्डर का केस लगाया गया है। हालांकि, अभी वह ना ही तो जेल गए हैं और ना ही ऐसे हालात बने हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे क्रिकेटर्स के बारें में बताने जा रहे हैं, जो जेल की हवा भी खा चुके हैं। इस लिस्ट में दो भारतीय क्रिकेटर्स भी शामिल हैं।

जेल की हवा खा चुके ये क्रिकेटर्स

1. श्रीसंत

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत पर 2013 के आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा था। इसकी वजह से उन्हें जेल भी जाना पड़ा था और उनके ऊपर लाइफ बैन भी लगा दिया गया था। हालांकि, बाद में उन्हें राहत मिल गयी थी और वह क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने में भी कामयाब रहे थे।

2. मोहम्मद आमिर

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर स्पॉट फिक्सिंग के केस में जेल जा चुके हैं। उन्होंने मुकाबले में नो बॉल डालने के लिए फिक्सिंग की थी। इसी वजह से उन्हें जेल जाना पड़ा था और बैन भी लगा था। बाद में आमिर भी मैदान पर वापसी करने में कामयाब रहे और अभी भी खेल रहे हैं।

3. संदीप लामिछाने

नेपाल के स्टार क्रिकेटर संदीप लामिछाने जबरदस्त स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं। संदीप पर एक नाबालिग लड़की का रेप करने का आरोप लगा था, जिसके बाद उन्हें कुछ समय तक जेल की सजा मिली थी। बाद में, उन पर आरोप गलत साबित हुए थे।

4. शहादत हुसैन

बांग्लादेश के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके तेज गेंदबाज शहादत हुसैन शाहदत पर आरोप था कि उन्होंने 11 साल की नाबालिग लड़की का शोषण किया था। इस आरोप में वह जेल की हवा खा चुके हैं।

5. नवजोत सिंह सिद्धू

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू का जीवन काफी विवादित भरा रहा है, चाहे वह क्रिकेट का मैदान हो या फिर उनकी पर्सनल लाइफ। राजनीति में भी वह विवादों से घिरे रहे। सिद्धू को एक व्यक्ति की हत्या का दोषी पाया गया था, जिसके बाद उन्हें जेल की हवा खानी पड़ी थी। हालांकि, अब वह बाहर आ गए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now