Indian Cricketer How Much Tax Pay: भारतीय क्रिकेटर्स ने क्रिकेट के दम पर दौलत और शोहरत खूब कमाई है। जितनी जबरदस्त इंडियन प्लेयर्स की फैन फॉलोइंग है, उतना ही वह नेटवर्थ में आगे हैं। लग्जरी लाइफ, आलीशान घर और मंहगी गाड़ियां इनके गैराज की शोभा बढ़ाती हैं। जितनी नेटवर्थ होती हैं उतना सालाना टैक्स भी भरना पड़ता है। कुछ प्लेयर्स देश में सबसे ज्यादा टैक्स चुकाते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको बताएंगे कि लाखों-करोड़ों की कमाई करने वाले पांच बड़े भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी कितना टैक्स चुकाते हैं।
सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले पांच भारतीय क्रिकेटर्स
1- विराट कोहली
विराट कोहली भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे मशहूर क्रिकेटर हैं। उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, जिसकी वजह से वह ब्रांड वेल्यू के मामले में सबसे ऊपर हैं। वहीं अगर टैक्स की बात करें तो विराट कोहली ने पिछले साल 66 करोड़ टैक्स चुकाया है। लिस्ट में वह नंबर-1 की पोजिशन पर कायम हैं।
2- महेंद्र सिंह धोनी
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी कई मशहूर कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर हैं। वो अभी भी IPL में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। धोनी करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। धोनी ने पिछले साल 38 करोड़ टैक्स चुकाया है। लिस्ट में वो दूसरे नंबर पर हैं।
3- सचिन तेंदुलकर
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने जितना क्रिकेट में योगदान दिया है, उतना ही देश के विकास में भी। सचिन कई कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर हैं। दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में तेंदुलकर का नाम शुमार है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि सचिन आज जो कुछ भी हैं, वो अपनी कड़ी मेहनत के दम पर हैं। वहीं टैक्स की बात करें तो उन्होंने पिछले साल 28 करोड़ टैक्स चुकाया है।
4- सौरव गांगुली
दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली क्रिकेट जगत के अमीर क्रिकेटर्स में से एक हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सौरव गांगुली की नेटवर्थ करोड़ों रुपए है। सौरव गांगुली ने पिछले साल 23 करोड़ रुपए टैक्स चुकाया है।
5- हार्दिक पांड्या
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या नेटवर्थ के मामले में किसी से कम नहीं हैं। हार्दिक पांड्या बड़े-बड़े ब्रांड का प्रमोशन करते हैं। वहीं सालाना टैक्स चुकाने की बात करें तो उन्होंने पिछले साल 23 करोड़ चुकाया है। सबसे ज्यादा टैक्स देने की लिस्ट में वह पांचवें स्थान पर हैं। पिछले कुछ सालों में हार्दिक ने अपनी ब्रांड वैल्यू में भी काफी इजाफा किया है।