सचिन तेंदुलकर कमाई के मामले में विराट और धोनी से भी आगे, आलीशान बंगले और महंगी कारों के शौकीन; जानिये कितनी है नेटवर्थ

Sneha
सचिन तेंदुलकर की कमाई काफी ज्यादा है ((Photo Credit - Instagram/sachintendulkar, X/@CricCrazyJohns)
सचिन तेंदुलकर की कमाई काफी ज्यादा है ((Photo Credit - Instagram/sachintendulkar, X/@CricCrazyJohns)

Sachin Tendulkar Net Worth: बात जब क्रिकेट की होती है तो सचिन तेंदुलकर का नाम आता ही आता है। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को ‘क्रिकेट का भगवान’ माना जाता है। क्रिकेट खेलने के दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। उन्होंने 16 साल की उम्र में ही क्रिकेट जगत में एंट्री कर ली थी। तेंदुलकर ने अपने 24 साल के इंटरनेशनल करियर में कई रिकॉर्ड स्थापित किए।

सचिन को क्रिकेट से संन्यास लिए हुए एक दशक से ज्यादा का समय हो चुका है, फिर भी मास्टर ब्लास्टर के कई रिकॉर्ड आज भी अटूट हैं। इसके अलावा वह कमाई के मामले में भी सबसे आगे हैं। उन्होंने विराट कोहली और एमएस धोनी जैसे धाकड़ नामों को भी पीछे छोड़ा हुआ है।

कितने करोड़ के मालिक हैं सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने 2013 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन इसके बाद भी उनकी कमाई का ग्राफ अब भी नीचे नहीं आया है। 51 वर्षीय सचिन आज भी जमकर कमाई कर रहे हैं। दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में सचिन तेंदुलकर का नाम टॉप शुमार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते साल 2023 तक सचिन तेंदुलकर की कुल नेटवर्थ करीब 175 मिलियन डॉलर यानी 1436 करोड़ रुपये थी।

बड़ी बड़ी कंपनियों के विज्ञापन में आज भी मास्टर ब्लास्टर चौके और छक्के लगाते हुए नजर आते हैं। जानकारी के मुताबिक सचिन की मासिक आय 4 करोड़ रुपये से ज्यादा है जबकि उनकी सालाना आय 55 करोड़ से अधिक है। सचिन कोका कोला, एडिडास, BMW इंडिया, तोशिबा, जिलेट सहित तमाम कंपनियों के विज्ञापनों में नजर आ चुके हैं। सचिन का क्लोथिंग बिजनेस भी है। उनका ब्रांड ट्रू ब्लू अरविंद फैशन ब्रांड्स लिमिटेड के बीच एक जॉइंट वेंचर है। इसे 2016 में लॉन्च किया गया था। 2019 में ट्रू ब्‍लू को अमेरिका और इंग्‍लैंड में लॉन्‍च किया गया था।

आलीशान बंगले और महंगी कारों के मालिक हैं सचिन

मुंबई और केरल में सचिन के पास पास आलीशान बंगले हैं। मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में उनके पास जो बांग्ला है उसकी कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये बताई जाती है। साल 2007 में उन्होंने लगभग 40 करोड़ में घर खरीदा था। बांद्रा कुर्ला में उनके पास एक लग्जरी फ्लैट भी है। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर के मुंबई और बेंगलुरु में दो रेस्टोरेंट हैं।

सचिन को महंगी कारों का भी काफी शौक है। उनके कार कलेक्शन में एक से बढ़कर एक महंगी कारें हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सचिन के पास फरारी 360 मोडेन, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, बीएमडब्ल्यूआई8, निसान जीटी-आर, ऑडी क्यू7, बीएमडब्ल्यू एम6 ग्रैन कूप, बीएमडब्ल्यू एम5 30 जेरे और 750एलआई एम स्पोर्ट कार है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications